Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Cheaper than train fares: SpiceJet offers domestic tickets at Rs 599 : स्पाइसजेट लाया 599 में हवाईउड़ान का ऑफर


Travelling by air is now cheaper than a train ride. Budget carrier SpiceJet on Wednesday launched its “Cheaper Than Train Fares” sale offering all-inclusive domestic fares starting at Rs 599 and Rs 3,499 for international flights. The Gurgaon-based airline has put a total of four lakh seats on sale, of which 1 lakh are on offer for Rs 599 each.  The bookings can be made till February 13 for travel between July 1 and October 24, 2015.

“We are thrilled to continue to make air travel more affordable and accessible for more Indians than ever before, with our new unbelievable offer: the ‘Cheaper Than Train Fares’ sale,” said Kaneswaran Avili, chief commercial officer, SpiceJet Ltd.

विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट ने दो सप्ताह के भीतर चौथा ऑफर लॉच करते हुए चार लाख टिकटें ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर बिक्री के लिए रखी हैं। इन टिकटों की शुरुआती कीमत 599 रुपये है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि छूट शुरू हो चुकी है और यह 13 फरवरी तक जारी रहेगी। 


इस ऑफर के तहत 1 जुलाई से 24 अक्तूबर तक की उड़ानों के लिए टिकटें खरीदी जा सकती हैं। कंपनी के मुताबिक, चार लाख टिकटों में से घरेलू उड़ानों की एक लाख टिकटें 599 रुपये की कुल कीमत पर उपलब्ध होंगी, जबकि अंतर्राष्ट्रीय टिकटें भी रियायती दरों पर मिलेंगी। ऑफर के तहत हैदराबाद-विजयवाड़ा, अहमदाबाद-मुंबई, दिल्ली-देहरादून, गुवाहाटी-कोलकाता और बेंगलुरु-हैदराबाद रूट की उड़ानें शामिल हैं। उधर, विमानन कंपनियों के बीच किराए घटाने को लेकर मची होड़ को देखते हुए अब नागर विमानन मंत्रलय किराए के उतार-चढ़ाव पर नजर रखेगा।