Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

योगी कैबिनेट:CM के पास होम-वित्त, केशव को PWD और शर्मा को उच्च शिक्षा , आधिकारिक एलान होना बाकी

यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बुधवार को मंत्रिमंडल का बंटवारा कर दिया है हालांकि अभी इसका औपाचारिक ऐलान होना बाकी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को लोक निर्माण विभाग, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को संसदीय कार्य मंत्रालय और उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या का सहकारिता विभाग दिया गया है। जबकि स्वाति सिंह को महिला कल्याण और चेतन चौहान को खेल मंत्रालय मिला है।




योगी सरकार में एक मात्र मुस्लिम मंत्री मोहिसन रजा को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया है। रीता बहुगुणा जोशी को माध्यमिक शिक्षा मंत्रालय दिया गया है। वहीं आज शाम कैबिनेट की बैठक भी होनी है। यह कैबिनेट बैठक शाम पांच बजे शुरू होगी। 




इससे पहले मंगलवार को आदित्यनाथ ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी, अरुण जेटली, शाह आदि नेताओं से मुलाकात की थी। तकरीबन घंटेभर चली इस मुलाकात में पीएम और योगी के बीच यूपी सरकार के 100 दिनों के एजेंडे को लेकर चर्चाएं हुई थी। वहीं, इसके बाद योगी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास जाकर मुलाकात की।