Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

लीजिये हाजिर है जूट की ज्वेलरी, न खोने का डर न चोरी की चिंता

सिर्फ 150 रुपये से लेकर 700 तक है कीमत

कोलकाता के कलाकारों की कसीदाकारी मोह रही मन

ज्वेलरी (आभूषण) किसी भी महिला का सबसे बड़ा सपना होता है। हो भी क्यों न, आखिर आभूषणों का आकर्षण है ही ऐसा। मगर इतनी कमर तोड़ महंगाई में सोने-चांदी के जेवरात खरीदना हर किसी के वश की बात नहीं है, जिसने खरीद भी लिया, वह उसके चोरी होने, खोने और झपटमारी की चिंता से हमेशा पहनने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।

ऐसे में अधिकांश दिलों में ज्वेलरी खरीदने और पहनने की इच्छाएं धरी की धरी रह जाती हैं, लेकिन अब बाजार में महिलाओं के लिए आ गई है जूट की बनी सस्ती और आकर्षक ज्वेलरी, जिसके न खोने का डर होता है और चोरी की चिंता होगी।

अब कोई भी महिला मनचाही ज्वेलरी पहनने का सपना पूरा कर सकती है। जूट से बनी ज्वेलरी की कीमत महज 150 से लेकर 700 रुपये तक है। नोएडा स्टेडियम के शिल्पोत्सव में कोलकाता के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कसीदाकारी से यह ज्वेलरी तैयार की है। महिलाएं इतनी कम कीमत में चंद्रहार, तरह-तरह के डिजाइन वाले नेकलेस व ईअर रिंग पहनने की हसरत पूरी कर सकती हैं।