Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

कॉल सेंटर बताएगा कैसा है आपका बीएड कॉलेज : NCTE launches call centre 1800110039 for teachers, students

The National Council for Teaching Education (NCTE) today launched a call centre for teachers, students and other stakeholders to help them get information regarding the organisation and lodge complaints, grievances pertaining to it.

"The centre is aimed to provide a platform to all the stakeholders i.E. Students, teachers and the general public to seek any clarification regarding working of the NCTE, application for the recognition of teacher education institutions, teacher education courses and any other issues including any complaints or grievances pertaining to NCTE," said a statement. 

देश में शिक्षक तैयार करने वाले बीएड और डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) कॉलेजों की भरमार हो गई है। इनमें कई मान्यता प्राप्त नहीं हैं, तो कुछ के पास शिक्षक नहीं हैं। ज्यादातर कॉलेज एक-एक कमरों में चल रहे हैं, लेकिन जानकारी नहीं होने से इनमें प्रवेश लेने वाले छात्र ठगे जाते हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने एक वर्चुअल  कॉल सेंटर विकसित किया है। यहां छात्र शिक्षकों की शिक्षा, कॉलेजों आदि से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल कर सकते हैं। 



The call centre will operate from 9 AM to 6 PM every day and the callers can contact through a toll-free number 1800110039

मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से जुड़ी जानकारियों के लिए एक वचरुअल कॉल सेंटर 1800110039 की शुरुआत की है। इस कॉल सेंटर पर छात्र और अभिभावक शिक्षण के पाठ्यक्रम और उनसे संबंधित मुद्दों पर कोई भी जानकारी ले सकते हैं। यदि कोई जानकारी कॉल सेंटर के पास नहीं है, तो कॉल सेंटर का प्रतिनिधि आपकी बात सीधे एनसीटीई या उसके क्षेत्रीय कार्यालयों से कराएगा।  मानव संसाधन विकास मंत्रलय में संयुक्त सचिव जान आलम ने मंगलवार को इस कॉल सेंटर को लांच किया।