Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Government launched Digital Locker scheme is to place all documents digitally : अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही

  • दस्तावेज साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं
The department of electronics and information technology has now rolled out a beta version of the ‘digital locker which is being labeled as one of the most ambitious aspects of Prime Minister Narendra Modi’s Digital India programme. To use the digital locker, users need to create an account at its website using their Aadhaar card, or unique identification (UID), number. 

The ultimate aim of the digital locker scheme is to place all educational, medical, passport and PAN card details of every Indian in a digital form over a cloud storage system so that he can access them all from anywhere in the world without having to carry all the documents physically.

अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है। इसके लिए सरकार ने डिजीटल लॉकर लांच कर दिया है। जहां आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। 

आधार का नंबर फीड कर आप डिजीटल लॉकर अकाउंट खोल सकते हैं। इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको कहीं भी अपने सर्टिफिकेट की मूल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगा। इसके लिए आपके डिजीटल लॉकर का लिंक ही काफी होगा। डिजिटल लॉकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का अहम हिस्सा है। भारत सरकार हर सरकारी काम का डिजिटीलाइजेशन कर रही है। इस क्रम भारत के संचार एवं आईटी मंत्रालय की शाखा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी ने हाल ही में डिजिटल लॉकर के एक  बीटा संस्करण को लांच किया है।

कैसे मिलेगा डिजीटल लॉकर?
डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको http://digitallocker.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी बनानी होगी। आईडी बनाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर से लॉगिन करना होगा। लॉगिन होने के बाद आपसे जो इन्फॉर्मेंशन मांगी जाए उसे भरें। इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा। अकाउंट खुलने के बाद आप कभी भी इस पर अपने पर्सनल डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सकेंगे।


क्या है खासियत?
डिजिटल लॉकर की खासियत ये है कि आप कहीं भी और कभी भी अपने डॉक्युमेंट्स इसके जरिए जमा कर सकते हैं। डिजिटल लॉकर स्कीम में हर भारतीय एजुकेशनल, मेडिकल, पासपोर्ट और पैन कार्ड डिटेल्स को डिजिटल फॉर्म में रख सकता है। वेबसाइट में कहा गया है, 'डिजिटल लॉकर अधिकृत उपभोक्ताओं/ एजेंसियों को किसी भी समय और कहीं भी अपने दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से अपलोड और साझा करने की सहूलियत देंगे।