Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आज लॉन्च होगा माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10, जानिए विंडोज 10 में क्या है खास?


  • आज लॉन्च होगा माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10
 
माइक्रोसॉफ्ट बुधवार को अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विडोंज-10 लांच करने जा रहा है। सबसे पहले यह ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर और टैबलेट के लिए लांच किया जाएगा। विंडोज 10 लांच करने के बाद कंपनी वैश्विक स्तर पर मार्केटिंग अभियान की शुरुआत करेगी। 
 
माइक्रोसॉफ्ट को भरोसा है कि विंडोज 10 की लांचिंग उसके अपने भविष्य के साथ-साथ विश्व भर में कंप्यूटर इस्तेमाल करने वालों के लिए महत्वपूर्ण होगा। जिन लोगों के कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज 7 या 8 का होम या प्रो वर्जन वे मुफ्त में विंडोज 10 डाउनलोड कर ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि वह तीन साल में एक करोड़ डिवाइस पर विंडोज 10 चलते देखना चाहते हैं। माइक्रोसॉफ्ट का आकलन है कि अभी लगभग 1.5 अरब लोग किसी न किसी रूप में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
 
 
विंडोज 10 में क्या है खास?
  • विंडोज 10 नए वेब ब्राउजर ‘एज’ के साथ आ रहा है जो काफी तेज है
  • गूगल नाउ और एपल के सिरी जैसा ऑनलाइन असिस्टेंट एप्लिकेशन कोर्टाना विंडोज 10 के डेस्कटॉप वर्जन में है
  • कोर्टाना के जरिए बोल कर फोन लगाया जा सकता है, मैसेज भी भेजा सकता है
  • इस्तेमाल में यह माइक्रोसॉफ्ट के छह साल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 जैसा ही है
  • एंड्रॉयड के प्ले स्टोर की इसमें होगा विंडोज स्टोर, जिसके जरिए एप, गेम्स, म्यूजिक और मूवी डाउनलोड किए जा सकते हैं
  • क्लाउड सर्विस वन ड्राइव पर ले सकते हैं अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बैकअपमुफ्त मिलेगी विंडोज 7 और 8 को अपग्रेड करने की सुविधा