Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

BSNL will launch free roaming from today, सात करोड़ से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ताओं को होगा सीधा लाभ

  • बीएसएनएल पर आज से रोमिंग फ्री 
  • बीएसएनएल के 7.72 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं को होगा सीधा लाभ 

State-run BSNL will launch free roaming, starting tomorrow, which will allow all its mobile customers across the country to receive incoming calls at no cost. “Now BSNL mobile customers will not need to carry multiple SIMs and handsets during roaming. They are free to talk as long as they want without worrying of any charges during incoming calls 

सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल सोमवार से फ्री रोमिंग सेवा शुरू करने जा रहा है। अब बीएसएनएल के उपभोक्ता देश भर में बिना रोमिंग शुल्क चुकाए कहीं भी इनकमिंग काल रिसीव कर सकेंगे। 


बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि अब बीएसएनएल के ग्राहकों को रोमिंग के दौरान अलग-अलग सिम और हैंडसेट से छुटकारा मिल जाएगा। वे रोमिंग के दौरान बिना कोई अतिरिक्त शुल्क चुकाए कितनी भी देर बात कर सकते हैं। यह ‘एक देश, एक नंबर’ के सपने के साकार होने जैसा है। 

 दो जून को टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घोषणा की थी कि 15 जून से फ्री रोमिंग योजना लागू कर दी जाएगी। श्रीवास्तव ने कहा कि बीएसएनएल इस योजना की घोषणा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की सहमति मिलने के बाद कर रहा है। ट्राई को इस पर आपत्ति नहीं है। मार्च 2015 तक बीएसएनएल के 7.72 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं।