Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

डाक विभाग एप से देगा ग्राहकों को जानकारी : एंड्रायड मोबाइल एप्लीकेशन पर जान सकेंगे ट्रैकिंग, इंश्योरेंस प्रीमियम की सुविधा

डाक विभाग दे रहा है लाखों ग्राहकों को एटीएम की सुविधा :-

डाक विभाग अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इस नई सुविधा के तहत डाक विभाग के खाताधारकों को छोटी रकम निकालने के लिए घंटों लाइन में खड़े नहीं होना पड़ेगा। एटीएम से एक दिन में 25 हजार रुपये की निकासी कर सकेंगे। इसकी शुरुआत डाक विभाग ने लखनऊ में भी कर दी है। पहला एटीएम जीपीओ और दूसरा एटीएम चौक डाकघर में चालू कर दिया गया है। आने वाले समय में आधा दर्जन एटीएम खुलने से ग्राहकों को बैंक के एटीएम पर निर्भरता कम पड़ जाएगी। 

आने वाले समय में डाक विभाग के एटीएम से ग्राहक मोबाइल, बिजली का बिल, अपना इंश्योरेंस प्रीमियम जैसी सुविधाओं का लाभ एटीएम के जरिए उठा सकेगा। इसके अलावा खाताधारक अपने एंड्रायड मोबाइल फोन एप्लीकेशन के जरिए इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेगा। यह सुविधाएं एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकता है।
  • ट्रैकिंग पोस्ट 
  • आफिस सर्च पोस्टेज कैलकुलेटर 
  • इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर
  •  इंटरेस्ट कैलकुलेटर
एप पर ही भार के मुताबिक पैसे ले लेगा:-
ग्राहक एप पर साधारण पत्र, रजिस्टर्ड पत्र, रजिस्टर्ड पार्सल, रजिस्टर्ड बुक पैकेट व आर्डिनरी बुक पैकेट प्रिंटेड बुक, स्पीड पोस्ट डोमेस्टिक, आर्डिनरी पार्सल, रजिस्टर्ड बुक पैकेट, आर्डिनरी रजिस्टर्ड बुक पैकेट का वजन एप पर डालते ही एप चार्ज बताने लगेगा। इसी तरह स्पीड पोस्ट टैरिफ दूरी किलोमीटर में डालते ही उसका भी चार्ज बता देगा। इस दूरी को पांच स्लैब में बांटा गया है। पहला 200, 201 से 1000 किलोमीटर, 1001 से 2000 किलोमीटर और 2000 किलोमीटर से अधिक। 


छोटी बचत योजना का प्रीमियम भी एप पर :-
डाक विभाग ने छोटी बचत योजना का प्रीमियम भी एप पर उपलब्ध करा दिया है। उदाहरण के तौर पर सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, रिकरिंग डिपोजिट, मासिक बचत योजना और नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट और किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज की जानकारी हो सकेगी।

एप पर प्रीमियम पर की गणना :-
डाक विभाग के एप पर प्रीमियम कैलकुलेट हो जाएगा। लाइफ इंश्योरेंस पालिसी, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की जानकारी व प्रीमियम जान सकेंगे।



एप डाउनलोड करके मेल आइटम को कर सकेंगे ट्रेक 
:-
  • स्पीड पोस्ट
  • वैल्यू पेयबल लेटर
  • रजिस्टर्ड पीरियोडिकल
  • वैल्यू पेयबल पार्सल
  • बिजनेस पार्स सीओडी
  • रजिस्टर्ड लेटर
  • इंश्योरड वैल्यू पेयबल लेटर
  • रजिस्टर्ड पार्सल
  • इंश्योरेड वैल्यू पेयबल पार्सल
  • एक्सप्रेस पार्सल
  • इलेक्ट्रानिक मनी आर्डर
  • इंश्योर लेटर
  • रजिस्टर्ड पैकेट
  • इंश्योर पार्सल
  • बिजनेस पार्सल
  • एक्सप्रेस पार्सल सीओडी 
  • ट्रैकिंग
  • पोस्ट आफिस सर्च
  • पोस्टेज कैलकुलेटर
  • इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर
  • इंटरेस्ट कैलकुलेटर