Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Internet Voting a Possibility in the Future : भविष्य में इंटरनेट से मतदान संभव हो सकता है

Chief Election Commissioner HS Brahma today said voting by internet could be a possibility in the future and the first step in this direction is the EC's plan to make electoral rolls "totally error free".

मुख्य चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने कहा कि भविष्य में इंटरनेट से मतदान संभव हो सकता है। इस दिशा में पहला कदम है चुनाव आयोग का मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटि मुक्त बनाना। ब्रह्मा ने कहा, इंटरनेट से मतदान अगला चरण है। 

आयोग की महत्वाकांक्षी योजना की दिशा में पहला कदम था, मतदाता सूची को बिल्कुल त्रुटि मुक्त बनाना। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई। ब्रह्मा ने कहा कि हमें धन, आधारभूत संरचना और कुछ प्रशिक्षण की आवश्यकता है। भारत इसे कर सकता है। उन्होंने कहा,युवा मतदाता सोचता है कि इंटरनेट से मतदान काफी समय, संसाधन और ऊर्जा की बचत कर सकता है। 

हालांकि, गुरुवार को कानून मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने लोकसभा में कहा था कि फिलहाल इंटरनेट के जरिए मतदान शुरू करने की योजना नहीं है।