Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

सामान खोने पर अब घर बैठे एप से कराएं एफआईआर, थाने का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं


  • सामान खोने पर अब घर बैठे एप से कराएं एफआईआर
  • थाने का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं
  • ‘यूपीपी लॉस्ट आर्टिकल रिपोर्ट एप’ लॉन्च
  • वेबसाइट पर जाकर भी दर्ज करा सकते हैं रिपोर्ट
 
महिला सुरक्षा के लिए 1090 एप लॉन्च करने के बाद यूपी पुलिस ने अब यूपीपी लॉस्ट आर्टिकल रिपोर्ट एप लॉन्च किया है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल फोन, मार्क्सशीट, पासपोर्ट, लाइसेंस आदि जरूरी कागजात खोने पर आपको थाने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप घर बैठे ही मोबाइल फोन से इस एप के जरिए एफआईआर करा सकते हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने आवास पर यूपी पुलिस की इस नई जनकेंद्रित ‘खोई वस्तु रिपोर्ट सेवा’ के साथ ही कई योजनाओं का शुभारंभ किया।


अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं आरके विश्वकर्मा ने बताया कि सूबे में हर साल करीब 10 लाख लोग ऐसी एफआईआर कराते हैं। इस एप से ऐसे लोगों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।





पुलिस की वेबसाइट http://­uppolice.gov.in के मुख्य पेज पर मोबाइल एप्स लिंक पर क्लिक करते ही प्रयोगकर्ता को नाम व अन्य पारिवारिक सूचनाओं के साथ घटना की जानकारी, समय, तिथि जैसी सूचनाएं देनी होगी। खोए सामान का डिटेल दर्ज करना होगा। इसके बाद उसे रिपोर्ट दर्ज करने की सूचना एसएमएस व मेल से मिल जाएगी।